सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’मेरी माटी मेरा देश’’ समारोह के अंतर्गत पौधे लगाये जा रहे हैं तथा बाँटे जा रहे हैं
होशियारपुर 5अगस्त (बजरंगी पांडेय): सरकारी कॉलेज होशियारपुर में कॉलेज के प्रिंसीपल श्रीमति जोगेश के नेतृत्व में रैडॅ रिबन क्लब तथा एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ’’मेरी माटी मेरा देश’’ समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों को अपने देश से प्रेम करने तथा अपनी माटी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
प्रो. विजय कुमार के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने देश तथा देश की माटी से जुड़कर अपने फर्जों को निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वह विद्यार्थियों को पौधे बाँट रहे हैं ताकि वे अपने घरों के आस-पास पौधे लगायें ताकि वातावरण स्वच्छ बन सके तथा हमें ऑक्सीजन की कमी न रहे तथा धरती को हरा-भरा तथा स्वर्ग समान बनाया जा सके। विद्यार्थियों को सरकारी निर्देशानुसार शपथ भी दिलाई जा रही है ताकि वे सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकें तथा समारोह से जुड़कर अपना फर्ज निभा सके।
you tube: