हवन-यज्ञ से हुआ डी.ए.वी. कॉलेज के नव सत्र का शुभारंभ
होशियारपुर 28 जुलाई(बजरंगी पांडे): डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के आरंभ में हवन-यज्ञ का आयोजन कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार, सचिव श्री डी. एल. आनंद के दिशानिर्देश तथा प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के मार्गदर्शन में हुआ।
वेद मंत्र उच्चारण की मधुर ध्वनि में संपन्न हुए हवन-यज्ञ में श्री मनोज कपूर, सदस्य मैनेजिंग कमेटी तथा उनकी अर्द्धांगिनी प्रिंसीपल रीना कपूर ने यजमान रूप में हवन कुंड में आहुतियां डालीं। इस मांगलिक कार्य में दिव्य शक्ति का शुभाशीष पाने के लिए श्रीमती प्रबोध बाला, श्री सुभाष, संस्था के टीचिंग- नॉन टीचिंग स्टॉफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
संस्था में दाखिला लेने वाले नए एवं पुराने सभी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करने के साथ-साथ उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य डॉ. विनय ने अपने संबोधन में कहा कि अपने विद्यार्थियों को गुणात्मक तथा रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने युवाओं को परिश्रम साथ ही जीवन के हर मुकाम पर सफलता पाते हुए अपने अभिभावकों एवं संस्था को गौरवान्वित करने का भी आशीर्वाद दिया।
विशेषातिथि श्री मनोज कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट मार्ग नहीं। कड़ी मेहनत से ही वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने संस्था के विकास के लिए प्रिंसीपल सर को एक लाख का चेक प्रदान किया। साथ ही विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बन देश प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
YOU TUBE :