News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पंडौरी अटवाल में एक लावारिस सांड ने 66 वर्षीय बुज़ुर्ग शिंगारा राम को पटक-पटक कर मार डाला:कर्मवीर बाली

पंडौरी अटवाल में एक लावारिस सांड ने 66 वर्षीय बुज़ुर्ग शिंगारा राम को पटक-पटक कर मार डाला:कर्मवीर बाली

होशियारपुर 28 जुलाई(बजरंगी पांडे):आज ज़िला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में ज़िला अध्यक्ष पंडौरी अटवाल में एक लावारिस सांड ने 66 वर्षीय बुज़ुर्ग शिंगारा राम को पटक-पटक कर मार डालाने कहा कि पंडौरी अटवाल में एक लावारिस सांड ने 66 वर्षीय बुज़ुर्ग शिंगारा राम को पटक-पटक कर मार डाला और पंजाब के मुख्यमन्त्री सरदार भगवन्त सिंह मान अपने किये वायदे के मुताबिक शिंगारा राम के वारिसों को 5 लाख रूपए मुआवज़ा दें। उन्होंने कहा था कि लावारिस पशुओं द्वारा मौत होने पर वारिसों को 5 लाख पंजाब सरकार मुआवज़ा देगी। आये दिन पंजाब के मुख्यमन्त्री कोई न कोई घोषणा करते रहते हैं पहले वो यह बतायें कि लावारिस पशुओं की रोकथाम के लिए आज तक क्या किया जो जनता के लिये मौत का कारण बन रहे हैं।

होशियारपुर में कैबिनेट मन्त्री होने पर भी लावारिस पशु मोबाईल गऊशाला बन कर घूम रहे हैं जिन्होंने लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए गाड़ी का प्रबन्ध किया था आज तक कितने लावारिस पशु पकड़े गये बतायें। क्या लावारिस पशु पकड़ने के लिए 6 मुलाज़िमों का प्रबन्ध हुआ है या नही। कर्मवीर बाली ने मांग की कि किसी भी व्यक्ति की लावारिस पशु द्वारा मौत होने पर उसके वारिसों को मुआवज़ा मिलने के साथ-साथ सम्बन्धित विभाग पर इरादा कत्ल का पर्चा दर्ज होना चाहिए और लावारिस पशुओं को पकड़ने की मुहिंम तेज़ की जाये। इस अवसर पर बलविन्दर कुमार, उत्तम सिंह, हरिमित्र, गुड्डू सिंह, सुरेश आदि हाज़िर थे।

YOU TUBE: