सफाई कर्मचारी यूनियन का समूह बैठक में गृहमंत्री अमित शाह की शब्दावली की निंदा
(TTT) आज दिनांक 20 दिसंबर को सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम होशियारपुर में समूह यूनियन सदस्यों का इक्ठ हुआ। इस इक्ठ की प्रधानगी यूयिनयन के चेयरमैन बलराम भट्टी जी ने की। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहिब डा. भीमराव आंबेडकर जी को लेकर राज्य सभा में जो शब्दावली का प्रयोग किया गया बह बहुत ही निंदनीय बात है तथा यूनियन द्वारा इस शब्दावली की निंदा की जाती है तथा माननीय प्रधान मंत्री नरिन्द्र मोदी जी को अपील की जाती है कि अमित शाह को गृह मंत्रालय से बर्खास्त किया जाये ताकि आने वाले समय में कोई भी प्रत्येक व्यक्ति इस प्रकार की शब्दावली का प्रयोग ना करे। इस अवसर पर उप-प्रधान सोमनाथ आदिया, सीनियर उप-प्रधान विक्रमजीत बंटी, उप-चेयरमैन जय गोपाल, महासचिव हीरा लाला हंस, जोगिंद्र पाल, कैलाश गिल, देव कुमार, हरबिलास, आशु बडैच, अशोक हंस, प्रदीप कुमार दीपू, बलेदव कुमार, प्रदीप कुमार, सुभाष हंस, कपिल देव (विक्की), नितिन हंस, स्टीफन सहोता, गौरव हंस आदि उपस्थित थे