शिवसेना समाजवादी पार्टी ने सर्बजीत सिंह बाहिया, एस.पी.डी. को सम्मानित किया
(TTT) आज शिवसेना समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता मेंह सर्बजीत सिंह बाहिया, एस.पी.डी. से मुलाकात की और उन्हे उनकी बढि़या कारगुजारी के लिए पार्टी की तरफ से सम्मानित किया। इस अवसर पर बंटी जोगी राष्ट्रीय युवा प्रभारी और हैप्पी पंजाब युवा प्रभारी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर बंटी जोगी और जावेद खान ने कहा कि एस.पी. बाहिया जी ने होशियारपुर में अपराधिक गतिविधियों में शामिल बहुत से मुज़रिमों को सलाखों के पीछे डाला है जिस के कारण जिले में आपराधिक गतिविधियों में काफी कमी आई है तथा अमन और शांति का माहौल बना है। उनके द्वारा किए गये अच्छे कामों की बदौलत ही पार्टी ने उन्हे सम्मानित किया है। उन्होने कहा कि शिवसेना समाजवादी पार्टी पुलिस व प्रशासन को सहयोग देने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है और शहर में अमन और शांति बनाये रखने के लिए पूरा सहयोग देगी।
फोटोः- सर्बजीत सिंह बाहिया, एस.पी.डी. को सम्मानित करते हुए जावेद खान, बंटी जोगी तथा अन्य