गाबा टेस्ट ड्रॉ होने पर भी टीम इंडिया खेल सकती है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, क्या हैं सिनेरियो ?
(TTT)गाबा में 18 दिसंबर को क्या होगा, ये कहना मुश्किल है, लेकिन मैच काफी रोचक दौर में पहुंच चुका है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। हालांकि पहले केएल राहुल और उसके बाद रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम इंडिया को मुकाबले में जिंदा रखा है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने छोटी छोटी पारियां खेलकर मैच में रोमांच भर दिया है। इन दोनों की पारियों की बदौलत ही टीम इंडिया फालोऑन टालने में कामयाब रही है, नहीं तो अभी तक तस्वीर कुछ अलग भी हो सकती थी। अब सवाल ये है कि अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किस तरह से एंट्री कर सकती है। इसके समीकरण और सिनेरियो क्या हैं। चलिए आपको पूरा हाल समझाते हैं।