आम आदमी पार्टी सरपंच के कत्ल ने सरकार को फिर बुरी कानून व्यवस्था के लिए कटघरे में खड़ा किया : तीक्ष्ण सूद
कहा: सरकार नहीं गंभीर पंजाब को संभालने में :
होशियारपुर ( दिसंबर 16) (TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि गत दिवस छन्ना गुलाब सिंह, भदोड़ जिला बरनाला के निवासी को 40 -50 लोगों द्वारा गोलियों से भून कर मार डाला गया। दिन दिहाड़े सरकार की पार्टी के सरपंच के कत्ल ने आम आदमी पार्टी की बुरी कानून व्यवस्था को एक बार फिर कटघरे में ला कर खड़ा कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी हैं तभी से गुंडों, बदमाशों, गैंगस्टरों, अपराधिओं के हौंसले बहुत खुल गए हैं। उन को लगता हैं कि पंजाब की मौजूदा सरकार उनके संरक्षण के तौर पर काम करेगी। श्री सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह अम्बियां, इंटरनेशनल गायक सिद्धू मूसेवाला समेत कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के कत्ल हो चुके हैं। पुलिस थानों के बाहर बंब फटने की कई घटनाओं को आतंकी अंजाम दे चुका हैं। रोज दिन दिहाड़े चोरिओं, डकैतियों तथा कत्लों की बारदाते हो रही हैं परन्तु सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही , पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो रही हैं। सरपंच के कत्ल की जो बजह बताई जा रही हैं वह यह हैं कि उसने नशा करने वालों को नशा करने से रोका था। इस से भी साफ जाहिर है कि पंजाब में नशों का कारोबार आम आदमी पार्टी के संरक्षण में बहुत बढ़ा हैं तथा जो कोई भी रोकने की कोशिश करता हैं उसका अनजाम मृतक सरपंच की तरह होता हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्थिति यह ही बनी रही तो आम लोगों का पंजाब में रहना मुश्किल जायेगा । इस मौके पर पूर्व पार्षद व जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, यशपाल शर्मा, कमलजीत सेतिया आदि भी उपस्थित थे।