सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (ब्लॉक हारटा बडला)
पानी खड़ा होगा जहां, मच्छर पैदा होगा वहां : एस.एम.ओ डॉ.मनप्रीत बैंस
ब्लॉक हारटा बडला (TTT) 22.11.2024 :स्वास्थ्य विभाग पंजाब सरकार के निर्देशानुसार व सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार के आदेशानुसार व सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ.मनप्रीत सिंह बैंस के कुशल नेतृत्व में “हर शुक्रवार डेंगू व वार” के तहत ब्लॉक हारटा बडला के विभिन्न गांवों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और रयात बाहरा नर्सिंग कॉलेज तथा एसटी नर्सिंग कॉलेज के छात्रों के सहयोग से डेंगू सर्वेक्षण किया गया । इस अवसर पर एस.एम.ओ डॉ.मनप्रीत बैंस ने डेंगू सर्वे का निरीक्षण किया।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉ.बैंस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब के आदेशानुसार सी.एच.सी हारटा बडला की डेंगू सर्वे टीमों ने नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ मिलकर ”हर शुक्रवार-डेंगू ते वार” के तहत डेंगू सर्वे का संयुक्त सर्वेक्षण अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत डेंगू सर्वेक्षण टीमों और नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा का सर्वेक्षण किया और कई स्थानों पर पाए गए मच्छर के लार्वा को मौके पर ही नष्ट कर डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान डेंगू मच्छर के लार्वा को भी दिखाया गया ताकि आम लोग इसकी पहचान आसानी से कर सकें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज ब्लॉक हारटा बडला के गांव बोहन, हारटा, खनौरा, मनराइयां खुर्द, ताजोवाल, काहरी, खानपुर, बस्सी मुस्तफा, बस्सी किकरन, बैंक कॉलोनी, महिलांवाली, नरू नंगल, जटपुर, बूथगढ़, भीलोवाल में डेंगू सर्वे किया गया। उन्होंन जनता से अपील करते हुए कहा कि वे विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें और डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए इस विशेष अभियान में सहयोग करें, क्योंकि जब तक लोग स्वयं