News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर का पी.यू. इंटर जोनल युवा एवं विरासती मेले 2024 में शानदार प्रदर्शन

डी.ए.वी. बी.एड. कॉलेज, होशियारपुर का पी.यू. इंटर जोनल युवा एवं विरासती मेले 2024 में शानदार प्रदर्शन

डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल. आनंद ( रिटायर्ड प्रिंसिपल ) के मार्गदर्शन तथा डॉ. विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर ने 11 नवंबर से 14 नवंबर 2024 तक चलने वाले 65वें पंजाब विश्वविद्यालय इंटर जोनल युवा एवं विरासती मेले में सक्रिय रूप से बढ़-चढ़कर भाग लिया I यह मेला डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में आयोजित किया गया था I

इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने बताया कि हमारे कॉलेज ने पंजाब विश्वविद्यालय इंटर जोनल युवा एवं विरासती मेले के कुल 7 जोनों के अधीन भाग लेने वाले विभिन्न कॉलेजों की इस कठिन प्रतियोगिता में कुल 13 इनाम प्राप्त किए हैं, जो कि बहुत ही गर्व की बात है I उन्होंने यह भी बताया कि आज तक किसी भी अध्यापकीय शिक्षा से सम्बंधित संस्था ने इस इंटर जोनल मेले में इतने अधिक इनाम प्राप्त नहीं किए I मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में रस्सा वटना में गुरप्रीत सिंह ,खिद्दो में तनु , बाग में विशाखा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I गुड़ियाँ पटोले में मनदीप कौर, मिटटी दे खिडोने में अनुरीत, खरोशिया में बिपाशा, फुलकारी में अमीषा, दसुती में तनु, कविशरी तथा लेडीज ट्रेडिशनल सांग में तृतीय और भांड (व्यक्तिगत) में गुरप्रीत सिंह ने प्रथम ,वन एक्ट प्ले (व्यक्तिगत) में कीर्ति और वार गायन (व्यक्तिगत) में मुस्कान दीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I मेले के अंतिम दिन पंजाब के मुख्यमंत्री श्री. भगवंत मान ने लेडीज ट्रेडिशनल सांग के छात्रों को पुरस्कृत किया I

डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि अध्यापकीय प्रशिक्षण का कॉलेज होते हुए पी.यू. इंटर जोनल युवा एवं विरासती मेले में 13 इनाम प्राप्त करना कॉलेज की एक विलक्षण उपलब्धि है तथा साथ ही उन्होंने इस शानदार जीत के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला तथा समस्त स्टाफ को बधाई दी I सेक्रेटरी श्री. डी. एल. आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) ने भी छात्रों तथा अध्यापकों की इस कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा की I

प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी तथा छात्रों व विभिन्न आइटम्स के अध्यापक-इंचार्जों के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की I उन्होंने कहा कि हमारी कॉलेज प्रबंधक कमेटी के सहयोग तथा प्रगतिशील नज़रिए के कारण ही यह प्राप्ति संभव हो पाई है तथा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों में निहित ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने तथा उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए इस प्रकार के युवा मेले बहुत ही सहायक सिद्ध होते हैं I