महिला नवआरक्षकों की शानदार पासिंग आउट परेड: 622 जवान देश सेवा में शामिल
(TTT) सहायक प्रशिक्षण केन्द्र. सीमा सुरक्षा बल, खडका कैम्प शहीद सतपाल सिंह चौधरी परेड ग्राउंड होशियारपुर में 16 नवंबर 2024 को महिला नवआरक्षकों (बैच सं0 268, 269 & 270) की पासिंग आऊट परेड और शपथ समारोह आयोजित की गई. जिसमें 622 महिला नवआरक्षक पास आऊट होकर देश सेवा में शामिल होंगे। परेड में शामिल देश के अलग अलग राज्यो से आये हुए नवआरक्षकों में से ज्यादातर की शैक्षिक योग्यता स्नातक व उससे उपर हैं।
श्री सतीश श्रीरामजी खंडारे, भारतीय पुलिस सेवा, विषेश महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल (पश्चिमी कमान) को मुख्य अतिथि के रूप में परेड में श्री सिन्धु कुमार, महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, खडका द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, खड़का के समस्त स्टाफ, उनके परिवार, प्रशिक्षणार्थी, बीएसएफ के सेवानिवृत अधिकारी तथा इन नवआरक्षकों के परिवार के सदस्यों, होशियारपुर जिले के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे ।
परेड के द्वारा मुख्य अतिथि को जनरल सैल्युट से सम्मानित किया गया और मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इनडोर और आउटडोर विषयों में
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवआरक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पदकों से अलंकृत किया गया ।
इस अवसर पर नवआरक्षकों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें विभिन्न राज्यों के पारम्परिक लोक नृत्य भी प्रदर्शित किया गय। महिला व पुरूष जवानों द्वारा दिखाये गए जांबाज मोटरसाइकिल शो आकर्षण का केन्द्र रहा । नवआरक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने पुरे दिल से परेड के दौरान उनके आत्मविश्वास, कौशल और समन्वय के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की जो परेड की पहचान है। उन्होंने बीएसएफ को कैरियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए नवआरक्षकों की सराहना की और नवआरक्षकों को साहस और उत्साह के साथ देश की सेवा करने और राष्ट्र के आह्वाह्न पर सेना एवं बल में शामिल होने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि ने आभार व्यक्त करते हुए, इन नव आरक्षकों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत व सशक्त प्रहरी के रूप में ढालने के लिए श्री सिन्धु कुमार, महानिरीक्षक, श्री रतनेश कुमार, कमांडेन्ट (प्रशिक्षण), एवं प्रशिक्षण टीम के परिश्रम व प्रयासों की सराहना की । मुख्य अतिथि ने नवआरक्षकों के उज्जवल भविष की कामना की और उनसे अपने पुरे करियार में सेवा और इमानदारी के मूल्यों को बनाए रखने का आग्रह किया