News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सहायक सिविल सर्जन डॉ.कमलेश कुमारी ने राष्ट्रीय अंधापन निवारण कार्यक्रम के तहत अपथल्मिक अधिकारियों के साथ की बैठक

सहायक सिविल सर्जन डॉ.कमलेश कुमारी ने राष्ट्रीय अंधापन निवारण कार्यक्रम के तहत अपथल्मिक अधिकारियों के साथ की बैठक

होशियारपुर 06 नवंबर 2024 (TTT) पंजाब सरकार और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा ​​के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर में सहायक सिविल सर्जन कम जिला कार्यक्रम अधिकारी नेशनल ब्लाइंडनेस कंट्रोल प्रोग्राम डॉ. कमलेश कुमारी द्वारा जिले के सभी अपथलमिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर उन्होंने महीनेवार प्रगति रिपोर्ट की जांच की तथा संतोष व्यक्त किया।
मीटिंग दौरान डॉ. कमलेश कुमारी ने अपथलमिक अधिकारियों को राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के अनुसार स्कूली विद्यार्थियों की आंखों की बीमारियों जैसे आई फ्लू आदि से बचाव के लिए जागरूक किया जाए तथा बच्चों की ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क निकट दृष्टि चश्मा उपलब्ध कराया जाए ताकि मरीज सरकार की नि:शुल्क सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इस मौके पर एनबीसीपी की स्टेनो आशा ब्राह्मी समेत अन्य मौजूद रहे।