सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (ब्लॉक हारटा बडला)
ब्लॉक हारटा बडला में “हर शुक्रवार- डेंगू ते वार” तहत अभियान चलाया गया
सी.एच.सी हारटा बडला (TTT ) 25.10.2024 स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा डेंगू से बचाव और इसके प्रसार को रोकने के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान “हर शुक्रवार – डेंगू ते वार” के तहत सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार के निर्देशन और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनप्रीत सिंह बैंस के नेतृत्व में ब्लाक हारटा बडला के हॉट-स्पॉट क्षेत्रों, स्लम क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों और विभिन्न गांवों में “हर शुक्रवार डेंगू ते वार” के तहत जागरूकता गतिविधियां चलाई गईं। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग और ब्रीडर चेकर्स की टीमों ने घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा का सर्वेक्षण किया और आम लोगों को डेंगू से बचाव के बारे में भी जानकारी दी ताकि वे आसानी से इसकी पहचान कर सकें और इसके प्रसार को रोक सकें।
इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉ. मनप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज जहांन खेलां और खड़का में हॉट-स्पॉट क्षेत्रों, स्लम क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों का विशेष दौरा किया। सर्वे दौरान मिले डेंगू के लारवा को मौक़े पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने लोगों को डेंगू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है, जो साफ खड़े पानी में पनपता है और दिन में काटता है। इसके काटने से तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दाने, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, मसूड़ों और नाक से खून आना आदि होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का बुखार होने पर जितनी जल्दी हो सके आपको तुरंत इलाज करना चाहिए। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और बुखार की जांच कराएं। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच एवं इलाज निःशुल्क है।
बचाव को लेकर हमें अपने घरों के कूलरों, ड्रमों, फ्रिजों, टायरों, गमलों में जमा पानी को हर शुक्रवार को साफ करना चाहिए क्योंकि डेंगू का मच्छर एक सप्ताह में अंडे से पूरा मच्छर बन जाता है। इसके अलावा अपने शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें ताकि मच्छर आपको काट न सकें। घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों के ढक्कन अच्छी तरह से बंद रखें। रात को सोते समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाली क्रीम और तेल आदि का प्रयोग करें। स्वास्थ्य टीमों ने आम जनता से अपील की है कि वे डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का समर्थन करें ताकि इसे पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
#डेंगूजागरूकता, #स्वास्थ्यअभियान, #पंजाबस्वास्थ्य, #डेंगूरोकथाम, #सामुदायिकस्वास्थ्य, #डेंगूसेलड़ाई, #जनस्वास्थ्यसुरक्षा