News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

योग को रोजाना की जिंदगी का बनाए हिस्सा: जिला एवं सत्र न्यायधीश दिलबाग सिंह जौहल – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नए कोर्ट कांप्लेक्स में जज साहिबानों, वकीलों व ज्यूडिशियल स्टाफ ने किया योग

होशियारपुर, 21 जून (बजरंगी पांडेय):पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों पर जिला एवं सत्र न्यायधीश दिलबाग सिंह जौहल की देखरेख में जिला स्तर व सब-डिविजनों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पलविंदरजीत कौर, सिविल जज जूनियर डिविजन रिंकी अग्निहोत्री, सिविल जज जूनियर डिविजन केशव अग्निहोत्री व अन्य जज साहिबानों की ओर से नए जिला एवं सत्र कोर्ट कांप्लेक्स में करवाए गए योग दिवस समागम में हिस्सा लिया गया।

जिला एवं सत्र न्यायधीश दिलबाग सिंह जौहल ने इस दौरान सभी को योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग को रोजाना की जिंदगी का हिस्सा बनाकर हम मानसिक व शारीरिक रुप से काफी मजबूत हो सकते हैं। समागम संबंधी जानकारी देते हुए सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी ने बताया कि इस दौरान आर्ट आफ लिविंग होशियारपुर से योग इंस्ट्रक्टर बृजेश नाकड़ा व मीनू नाकड़ा ने रोजाना जीवन में योग करने के लाभों के बारे में जागरुक किया। उन्होंने सभी को योग क्रियाओं व उसके लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि योग अभ्यास एक स्वस्थ शरीर व दिमाग के लिए काम व तनाव को घटाने के लिए निरंतर लाभ पहुंचाता है। उन्होंने भागीदारों को योगासन, कपालभाती, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, ध्यान, संकल्प से परिचित करवाया।

इस मौके पर जज साहिबानों के अलावा एडवोकेट विशाल नंदा, मलकीत सिंह सीकरी, समूह ज्यूडिशियल स्टाफ होशियारपुर व सब- डिविजनों( दसूहा, मुकेरियां व गढ़शंकर) स्तर पर 7 जज साहिबानों व 149 स्टाफ सदस्यों पर एडवोकेटों ने हिस्सा लिया।