होशियारपुर 21 जून (बजरंगी पांडेय):हर वर्ष 21 जून को ‘इंटरनेशल योग दिवस’ के रूप में मनाया जाता है । ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का उद्देश्य दुनिया के लोगों को योग के माध्यम से कई भौतिक और आध्यात्मिक लाभों के विषय में जागरूकता फैलाना है । कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सीनियर मेडिकल अधिकारी होशियारपुर तथा कर्मचारी राज्य बीमा योजना चोहाल के डॉ. नीरज कुमार के निर्देश पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चोहाल, होशियारपुर परिसर में दिनांक 21 जून 2023 को ‘इंटरनेशल योग दिवस’ का आयोजन किया गया । योग प्रशिक्षक कैलाश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है, जिसके माध्याम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के अतिरित मानसिक समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है। योग प्रशिक्षक ने 40 कर्मचारियों को योग आसन भी कराये । कंपनी के साइट प्रमुख श्री राजेश अरोड़ा ने कहा कि कंपनी कर्मचारियों के स्वस्थ्य को तंदरुस्त रखने के लिये प्रतिबद्ध है और सभी कर्मचारियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया I
इस मौके पर रिलायंस के मैनेजर एचआर श्री भूपिंदर सिंह, डॉक्टर मृगेश पटेल, श्री राम नाथ, सुश्री आकांक्षा बुधानी, अमित शर्मा, केहर सिंह वा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे I