News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

गरीब जनता के लिए गेहूं डिपुओं में जल्दी भेजा जाए: कर्मवीर बाली

होशियारपुर 20 जून (बजरंगी पांडेय):आज ज़िला संघर्ष कमेटी की मीटिंग अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई जिसमें गरीबों के नीले कार्ड काटने पर सरकार की आलोचना की गई। कर्मवीर बाली ने कहा कि अभी तक गरीब जनता को गेहूं नही मिल रहा जिसकी वजह से वह एक-एक किलो आटा लाकर अपने परिवार को खाना खिलाने को मजबूर हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि गेहूं डिप्पुओं में जल्दी भेजी जाये। कर्मवीर बाली ने कहा कि सरकार देाहरा मापदंड अपना रही है एक तरफ तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है जिससे जनता को खुश किया जा रहा है तो दूसरी ओर पैट्रोल, डीज़ल पर वैट बढ़ा कर मुफ्त बिजली की भरपाई की जा रही है। बिजली के बिल तो 2 महीने बाद आने होते हैं और पैट्रोल, डीज़ल तो रोज़ाना की खपत होने के कारण सरकार बिजली का घाटा पूरा कर रही है। कर्मवीर बाली ने कहा कि मुफ्त बिजली की जगह बिजली के दाम कम किये जायें और पैट्रोल, डीज़ल पर बढ़ाया वैट वापिस लिया जाये। सरकार बिजली को रोज़ाना दे और कट बंद किये जायें ताकि जनता को राहत मिल सके। इस अवसर पर निर्मल सिंह, उत्तम सिंह, गुड्डू सिंह, सतनाम, कर्मसिंह आदि शामिल थे।