आज प्रदीप अग्रवाल पुत्र श्री विश्वानाथ, बीरबल नगर होशियारपुर ने एक प्रैस नोट जारी करते हुये अपनी आपबीती बताई।
(TTT) उन्होंने कहा कि कल दिनांक 01-10-2024 को सुबह 11.30 के करीब जब मैं कैनेरा बैंक मेन ब्रांच फगवाड़ा चौंक, होशियारपुर में एफ.डी. करवाने के लिए पैसे जमा करवाने के लिए गया तो कैश काऊंटर पर मेरी जेब काट ली गई। जिसमें 50,000/- रूपए थे। उन्होेंने बताया कि मुझे पता भी लग गया और शोर भी मचाया पर बैंक के किसी भी कर्मचारी ने मेरी सहायता नही की। उस वक्त गेट पर न गनमैन था और न ही सुरक्षा कर्मचारी मौजूद था। जब मैने इस घटना के बारे में बैंक के अधिकारी हरजिन्दर सिंह को बताया तो उन्होंने मेरी सहायता करने की बजाये मेरे साथ र्दुव्यवहार किया तथा बैंक की लड़की ने मेरे साथ र्दुव्यवहार किया। र्दुव्यवहार करने के बाद मैने थाना माडल टाऊन में को दरखास्त नम्बर 445 दस्ती, दिनांक 01-10-2024 को दी। फिर उसके बाद मेरे ऊंचा बोलने पर वहां लगे सी.सी.टी.वी कैमरों में आदमी टरेस हो गया तथा मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने भरोसा दिया कि वो जल्दी ही इस जेब काटने वाले चोर को पकड़ कर उस पर कानूनी कारवाई करेगी। अग्रवाल ने बताया कि कैनेरा बैंक में कोई सुरक्षा अधिकारी नही है जिसके कारण आम आदमी महफूज़ नही है। अगर वहां पर सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम न किये गये तो यह घटना कल को किसी ओर के साथ भी हो सकती है।