कांगड़ा वैली कार्निवल: हिमाचली संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल
(TTT) धर्मशाला में आयोजित कांगड़ा वैली कार्निवल की दूसरी सांस्कृतिक संध्या एक सफल और मनोरंजक आयोजन रही। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के चेयरपर्सन आर.एस. बाली ने इस इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और इसे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस प्रकार के मेगा इवेंट आयोजित किए जाएंगे, ताकि हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को प्रोत्साहन मिल सके और पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से अवगत कराया जा सके।
इस मौके पर आर.एस. बाली ने कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए पाँच लाख रुपये की स्वीकृति भी प्रदान की। सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी गीतों के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। गायक गजेंद्र वर्मा और नौशिखिया बैंड की प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को और खास बना दिया, जिससे युवाओं में उत्साह देखने को मिला।