News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सी.एम.दी योगशाला से लोगों को मिल रहा है शारीरिक व मानसिक लाभ: डिप्टी कमिश्नर

सी.एम.दी योगशाला से लोगों को मिल रहा है शारीरिक व मानसिक लाभ: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर, 29 सितंबर:(TTT) डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि सी.एम.दी योगशाला के अंतर्गत होशियारपुर ज़िले के माहिलपुर ब्लॉक में 3 योगा ट्रेनर मिलकर सुबह 5:30 से शाम 7:00 बजे तक योग की कुल 15 कक्षाएं लगा रहे हैं, जिससे लोगों को (सर्वाइकल, बैकपेन, घुटनों में दर्द, शुगर, मानसिक तनाव, साइटिका, मोटापा, माइग्रेन, थायराइड ) आदि रोगों से लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि माहिलपुर ब्लॉक के अलग-अलग स्थान जिनमें सरकारी गर्ल्स स्कूल ग्राउंड , आंगनवाड़ी केंद्र, मानव केंद्र, सिविल अस्पताल, विश्वकर्मा मंदिर, बग़ीची मोहल्ला और माहिलपुर के आस पास जैसे ख़ानपुर और अन्य स्थानों पर भी कक्षाएं चल रही है। उन्होंने कहा कि ज़िले में चल रही योग कक्षाओं से जनता को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ भी मिल रहा है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पंजाब सरकार के बेहतरीन प्रोग्राम सी.एम. दी योगशाला का लोग अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क योग शिक्षा देने की एक पहल है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब में प्रमाणित योग टीचरों की एक टीम स्थापित की गई है ताकि योग को घर-घर तक पहुंचाया जा सके व जनता को योग टीचरों की सुविधा देकर इसको एक जन आंदोलन में बदला जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि योग कक्षाएं लेने के लिए 25 नागरिकों का समूह होना चाहिए और इस प्रोग्राम के साथ जुडऩे के लिए टेलीफोन नंबर 76694-00500 पर मिस्ड काल देकर इसका लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सी.एम दी योगशाला के माध्यम से लोगों को उनके द्वारा चुने गए स्थानों पर जैसे पार्क, सार्वजनिक स्थान पर नि:शुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इसके लिए योग ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं जो कि होशियारपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को योग की विधियों के बारे में जागरुक कर रहे हैं।