News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

धांधलियों के बल पर अपने चहेतों को पंच, सरपंच बनाने पर तुली आम आदमी पार्टी की सरकार : तीक्ष्ण सूद

धांधलियों के बल पर अपने चहेतों को पंच, सरपंच बनाने पर तुली आम आदमी पार्टी की सरकार : तीक्ष्ण सूद

कहा:नामांकन कल से शुरू परन्तु वोटर सूचियां तथा वार्डबंदी नदारद :

होशियारपुर ( 26 सितम्बर)(TTT) पूर्व कैबिनटे मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार का बड़े पैमाने पर धांधलियां करके अपने चहेतों को पंच, सरपंच बना कर पंचायतों पर कब्जा करने पर तुली। उन्होंने कहा कि पंचायतों के आरक्षण के मामले में सारे नियम तार पर रख कर आम आदमी पार्टी के नेताओं की सिफ़ारिश पर सूचियां जारी की गई हैं जोकि सरासर गलत हैं। बहुत सी पंचायतें पिछले 3 चुनावों से सामान्य वर्ग से या आरक्षित वर्ग में थी उन को फिर से सामान्य या आरक्षित कर दिया गया हैं। जो लोग पिछले लम्बे समय से इस आस में बैठे थे कि रोटेशन के चलते उन के वर्ग की बारी भी सरपंच या पंच का चुनाव लड़ने के लिए आएगी वह बहुत निराश हुए हैं। कई पंचायतों में अनुसूचित जाति आवादी ना होने के बाबजूद भी उन्हें समन्य घोषित कर दिया गया हैं। चुनावों का पूरा सिस्टम गुप्त रखा गया हैं ता कि कम से कम लोग भाग ले सके। वोटर लिस्टें भी आज तक मुहैया नहीं करवाई जा रही जबकि कल 27 सितम्बर से नामांकन भरने का समय शुरू हो रहा हैं , जिससे लोगों को बहुत मुश्किलों तथा दुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। बहुत से स्थानों पर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा विपक्षी पार्टियों के भावी उमीदवारो को चुनाव न लड़ने के लिए धमकियां भी पहुंचाई जा रही हैं। श्री सूद ने कहा कि लोकतंत्र तथा निष्पक्ष चुनावों की दुहाई देने वाली आम आदमी पार्टी आज सरकार में चलते हुए अपने बताये आदर्शों से बदल चुकी हैं। उन्होंने कहा पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी की धांधलियों का डट कर मुकाबला करने में सक्षम है तथा उसे पूरा सबक सिखाएगें