पंजाब में ठगी का नया तरीका: सरहिंद के दुकानदार को बनाया शिकार
(TTT) पंजाब में आए दिन ठगों की ओर से भोले-भाले लोगों को चुनाव लगाकर ठगी करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सरहिंद के एक दुकानदार को ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित कौशल्या नंदन वाली के छोटे भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नौसरबाज व्यक्ति, जिसका चेहरा उन्हें जाना-पहचाना लग रहा था, ने छोटे नोट बदलने के बदले बड़े नोट देने की बात कही। उसने उनके सामने छोटे नोटों का झोला रखा और दुकानदार ने उसे
500 के 30 नोट गिनकर दिए। इसके बाद वह व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल, जिसे पहले से ही स्टार्ट रखा था, लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने उसे ढूंढने की कोशिश की, पर वह व्यक्ति नहीं मिला। अब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और इंसाफ की मांग की है।