कर्नल रमनजीत रेहसी ने आशा किरण स्कूल का दौरा किया स्पेशल बच्चों को बैग एव टी-शर्ट वितरित की गई
(TTT) होशियारपुर। आशा किरण स्कूल जहानखेला की स्कूल कमेटी के चेयरमैन कर्नल गुरमीत सिंह की प्रेरणा से चंडीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले कर्नल रमनजीत सिंह रेहसी और असीम प्रकाश ने जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला का दौरा किया और इस दौरान कर्नल गुरमीत सिंह और सचिव हरबंस सिंह ने आशादीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जानकारी सांझा की गई। कर्नल गुरमीत सिंह ने कहा कि आशा किरण स्पेशल स्कूल में पंजाब सहित अन्य राज्यों से संबंधित विशेष बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और यहां शिक्षा प्राप्त करने के बाद ये बच्चे सामान्य बच्चों की तरह जीवन में आगे बढ़ते हैं, यहां तक कि विशेष बच्चे स्पेशल ओलंपिक में भी हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर असीम प्रकाश और कर्नल रमनजीत रेहसी की ओर से स्कूली बच्चों को 150 बैग, 150 टी-शर्ट और कैप दिए गए। इस मौके पर कर्नल रमनजीत सिंह ने कहा कि वह 42 साल बाद कर्नल गुरमीत सिंह से मिले हैं और वह जो सेवा कर रहे हैं उसकी जितनी सराहना की जाए कम है, इस मौके पर राम आसरा, हरबंस सिंह, प्रिंसिपल शैली शर्मा, वाइस प्रिंसिपल इंदु बाला भी मौजूद रहे।
कैप्शन-विद्यार्थियों के साथ कर्नल रमनजीत सिंह व अन्य।