News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से करवाई गई रील मेकिंग प्रतियोगिता युवाओं ने रील बनाकर फैलाई जागरूकता: प्रीत कोहली

कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से करवाई गई रील मेकिंग प्रतियोगिता युवाओं ने रील बनाकर फैलाई जागरूकता: प्रीत कोहली

होशियारपुर, 11 सितंबर:(TTT) युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर की ओर से पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से जिले के विभिन्न कॉलेजों में रेड रिबन क्लब चलाए जा रहे हैं। इन क्लबों के माध्यम से युवाओं को एड्स जागरूकता, रक्तदान, नशा विरोधी अभियान और टीबी की जागरूकता के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभाग ने विभिन्न तरीकों को अपनाया है।
इसी संदर्भ में युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर के सहायक डायरेक्टर प्रीत कोहली ने जानकारी दी कि एड्स/एचआईवी के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए जिला स्तर पर एक रील मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के तहत युवाओं से 30 सेकंड से 1 मिनट की रील बनाकर भेजने के लिए कहा गया था। रीलों को 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच भेजा गया। श्री कोहली ने बताया कि प्राप्त रीलों की जजमेंट सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकश चौबे, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलवाहा के हिंदी लेक्चरर नीरज धीमान व सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर के अध्यापक गुलियानी की ओर से की गई। इसी कड़ी में जिला स्तर पर विजेताओं की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में पहले, दूसरे, और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 4000/-, 3000/-, और 2000/- रुपये का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि रयात-बाहरा कालेज ऑफ नर्सिंग होशियारपुर की अनुराधा पहले, रयात-बाहरा कालेज ऑफ नर्सिंग होशियारपुर के शुभम शर्मा व थॉमसन दूसरे, जी.टी.बी. खालसा कालेज दसूहा की चाहत तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह पीटीयू कैंपस होशियारपुर मनप्रीत कौर चौथे व पीटीयू कैंपस होशियारपुर के ही इशु ढाडा पांचवे स्थान पर रहे। प्रथम तीन स्थानों पर आने वाली रीलों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी भेजा जाएगा। प्रीत कोहली ने आगे बताया कि पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी की मदद से पंजाब भर में लगभग 700 कॉलेजों में रेड रिबन क्लब बनाए गए हैं, जो लगातार जागरूकता फैलाने और रक्तदान के माध्यम से मानवता की सेवा में योगदान दे रहे हैं।