भीम नगर में हैज़ा फैलने पर कर्मवीर बाली का नगर निगम पर आरोप: सख्त कार्रवाई की मांग
(TTT)आज ज़िला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि भीम नगर में हैज़ा फैलने से 305 मरीज़ होने पर नगर-निगम ज़िम्मेदार है जिसकी वजह से सीवरेज के पानी में मिलावट होने से हैज़ा फैल गया है। कर्मवीर बाली ने कहा कि आये दिन ट्यूबलों का उद्घाटन करके यह ब्यान देने वाले ज़िम्मेदार हैं जो यह अखबारों में कहते हैं कि जनता को स्वच्छ पानी की कमी नहीं आने दी जायेगी। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिये। जो लोग हैज़ा फैलाने के ज़िम्मेदार हैं उन पर विभागी कार्यवाही होनी चाहिये यह लोग नौकरी करने के लायक नही है जो गरीबों का काल बन कर काम कर रहे हैं। करोड़ों के उद्घाटन पे उद्घाटन हो रहे हैं लेकिन जनता को कोई सुख नहीं मिल रहा। ब्यान देकर आये दिन जनता को खुश किया जा रहा है। कर्मवीर बाली ने कहा कि 50 वार्डों को लिये नगर-निगम सख्त प्रबन्ध करे ताकि ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो सके। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, पवन कुमार, गुड्डू सिंह, निर्मल सिंह, पिंका आदि उपस्थित थे।