प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यतानुसार रोजगार मुहैया करवा रही है पंजाब सरकारः डा. राज कुमार चब्बेवाल
सांसद डॉ. राज कुमार ने की मेगा रोजगार कैंप में बतौर मुख्य मेहमान शिरकत चब्बेवाल में लगा पहला महिला मैगा रोजगार-कम-स्वरोजगार कैंप
1500 महिला उम्मीदवारों ने लिया भाग, 204 को मिला रोजगार 412 उम्मीदवार कंपनियों ने किए शार्ट लिस्ट
होशियारपुर, 10 सितंबरः(TTT) सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने के लिए वचनबद्ध है। वे आज जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो/मॉडल करियर सेंटर होशियारपुर की ओर से सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक कॉलेज, चब्बेवाल में महिलाओं के लिए लगाए गए विशेष मेगा प्लेसमेंट-कम-स्वरोजगार कैंप के दौरान बतौर मुख्य मेहमान महिला उम्मीदवारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए होशियारपुर में महिलाओं के लिए ऐसा मैगा रोजगार कैंप आयोजित किया। आज के कैंप में 15 कंपनियों में 400 पदों के लिए 1500 से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 204 उम्मीदवारों को मौके पर ही नौकरी मिल गई और 412 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के अंतिम दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। सांसद डॉ. चब्बेवाल ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य केवल सरकारी नौकरियां ही नहीं, बल्कि निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि ऐसे मेगा प्लेसमेंट कैंप्स न केवल रोजगार के नए अवसर खोलते हैं, बल्कि स्वरोजगार को भी प्रोत्साहित करते हैं, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं और अपने करियर को बेहतर दिशा में आगे बढ़ाएं।
इस मेगा प्लेसमेंट-कम-स्वरोजगार कैंप के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि इस कैंप में कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया है। इनमें आई.बी.एम, माइक्रोसाफ्ट, आईटीसी लिमिटेड, डबल बैरल जीन्स, इनोवसोर्सिस (एसबीआई क्रेडिट कार्ड), एक्सिस बैंक, भारतीय एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, शिवम अस्पताल, आईवीवाई अस्पताल, भारज लाइफ केयर अस्पताल, पुख़राज हेल्थ केयर, एसएमजी इलेक्ट्रिकल स्कूटर लिमिटेड, और एजाइल हर्बल जैसी कंपनियां शामिल थी।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस कैंप में केवल नौकरियों की पेशकश ही नहीं की गई, बल्कि स्वरोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भी विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई। जो युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या पहले से चल रहे व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें भी इस कैंप का लाभ मिला। स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग केंद्र, एससी कॉरपोरेशन, बैकफिंको, एल.डी.एम और आर.सेटी की ओर से भी स्टॉल लगाए गए थे। इन संस्थानों के प्रतिनिधियों ने युवाओं को विभिन्न योजनाओं और सरकारी सहायता के बारे में जानकारी दी, जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।
इस मैगा रोजगार मेले में जिला रेड क्रॉस सोसायटी होशियारपुर द्वारा विशेष बच्चों के लिए प्रोजेक्ट विंग्स का स्टॉल लगाया गया। इसके अलावा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रेड क्रॉस स्कूल ऑफ वोकेशनल लर्निंग के तहत विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे ब्यूटी पार्लर, टाइप एंड शॉर्ट हेड, कंप्यूटर ट्रेनिंग, फैशन डिजाइनिंग सेटर, प्रोफेशनल अकाउंटेंसी स्टॉल भी लगाया गया, जिसके माध्यम से आने वाली लड़कियां जॉब फेयर में इन कोर्सेज की जानकारी दी गई। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भी प्रदर्शनी लगाई गई और आस-पास के गांवों की महिलाओं को रोजगार मेले के प्रति जागरुक किया गया। विभाग की ओऱ से इस दौरान महिला सशक्तिकरण संबंधी विशेष रंगोली भी बनाई गई थी।
इस अवसर पर एसडीएम होशियारपुर संजीव शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी संजीव कुमार, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ कॉलेजिस एंड स्कूल्स के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, डा. जतिंदर कुमार, डा. ईशांक, सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी मंगेश सूद, जिला प्रोग्राम अधिकारी हरदीप कौर, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा, प्रिंसिपल हरजोत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।