News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सरकार द्वारा बस किराये बढ़ाने का फैसला गरीबों के साथ भद्दा मजाक : तीक्ष्ण सूद

सरकार द्वारा बस किराये बढ़ाने का फैसला गरीबों के साथ भद्दा मजाक : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर ( 9 सितम्बर)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब सरकार द्वारा बसों के साधारण किराये में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि करके 1.22 पैसे की जगह 1. 45 रुपए प्रति किलोमीटर करने की कड़ी आलोचना करते हुये कहा हैं कि पहले ही महंगाई की मार से जूझ रहे पंजाब के लोगो के साथ सरकार ने एक भद्दा मजाक किया हैं। उन्हों ने कहा कि एसी बसों का किराया बढ़ने से अब उनमें सवारियां कम मिलेगी , जिससे सरकारी बसे घाटे मेंचली जाएगी। श्री सूद ने कहा कि पंजाब सरकार पहले ही महिलाओं के मुफ्त सफर पर बहुत सी पाबंधियां लगा चुकी हैं , जिससे रोडवेज को काफी बचत भी हुई हैं। उन्होंने कहा पेट्रोल, डीजल तथा बिजली दरों में बढ़ोतरी के साथ-साथ अब पंजाबवासियों को बस किराए में बृद्धि के चलते दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा पंजाब के लोग आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से पुछते हैं कि आप सुप्रीमो केजरीवाल द्वारा अवैध माइनिंग रोक कर इकठा किया जाने वाला 20 हजार करोड़ कहां हैं तथा विकास कार्यों पर भ्र्ष्टाचार रोक कर 34 हजार करोड़ रुपए भी अभी तक खजाने में क्यों नहीं आये। जिसका मतलब है कि ना भ्रष्टाचार रुका हैं ना ही अवैध माइनिंग रूकी है इन सभी बातों से आम आदमी पार्टी की असफल कार्यप्रणाली की पोल खुल गई हैं। अब हरियाणा तथा अन्य प्रांतों में लोग आम आदमी पार्टी के नेताओं के झूठे जुमलों में आने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को निरंतर कर्जे में भी डुबो रहीं हैं तथा लोगों पर नित प्रतिदिन नए से नए करो का बोझ डाला जा रहा हैं। जबकि सरकारी तंत्र द्वारा आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री की ब्रांडिंग के प्रचार पर किया जाने वाला खर्च कम करने की बजाए निरंतर बढ़ता जा रहा हैं। उन्होंने मांग की कि बसों के बढ़ाये गए किराये के आदेशो को तुरंत वापिस लेकर गरीब जनता को राहत दी जाए।