News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

गांव कहारपुर की समस्याओं को दूर करने के लिए सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने की 26.50 लाख की ग्रांट जारी

गांव कहारपुर की समस्याओं को दूर करने के लिए सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने की 26.50 लाख की ग्रांट जारी

होशियारपुर,–(TTT) खेलों के प्रति युवा पीढ़ी में बढ़ती रुचि और समाज में खेलकूद के महत्त्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संत बाबा हरि सिंह स्पोर्ट्स क्लब कहारपुर ने गांव गोगड़ों के साथ एक फ्रेंडली रोमांचक फुटबॉल मैच का आयोजन किया। इस अवसर पर सांसद राज कुमार चब्बेवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, इस अवसर पर डॉ इशांक विशेष अतिथि के रूप में उनके साथ थे। जिन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और उन्हें खेल के महत्त्व को समझाते हुए प्रेरित किया।फुटबॉल मैच का आयोजन कहारपुर के मुख्य खेल मैदान में किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिनमें विशेष रूप से युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। संत बाबा हरि सिंह स्पोर्ट्स क्लब कहारपुर और गांव गोगड़ों के बीच इस मैच की शुरुआत बड़े धूमधाम से की गई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचक क्षणों से भरपूर एक मैच देखने को मिला। कहारपुर की टीम ने पहले हाफ में आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और अपने विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। इस दौरान कहारपुर की टीम ने कुछ बेहतरीन गोल करने के प्रयास किए,
दूसरे हाफ में गांव गोगड़ों की टीम ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया और जवाबी हमला करते हुए खेल को बराबरी पर ला दिया। हालांकि, मैच के अंतिम क्षणों में गोगड़ों की टीम ने मैच जीत लिया।अपने संबोधन में सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा आज का यह आयोजन बताता है कि हमारे युवा खेल के प्रति कितने समर्पित और प्रेरित हैं। यह देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि हमारे क्षेत्र के युवा खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।सांसद चब्बेवाल ने आगे कहा कि खेल में हार-जीत से अधिक महत्त्वपूर्ण है खेल भावना और अनुशासन, जो जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को संदेश दिया कि वे अपने खेल के प्रति हमेशा समर्पित रहें और अपने कौशल को लगातार सुधारते रहें।सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने गांव कहारपुर की समस्याओं को दूर करने के लिए 26.50 लाख की ग्रांट जारी करने का ऐलान किया, जिसमें पीने वाले पानी के लिए 9 लाख, शमशान घाट के लिए 4.50 लाख, गलियों नालियों के लिए 10 लाख , जिम के लिए 3 लाख जारी करने का ऐलान किया। ग्रांट जारी करने के बाद, सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा गांव कहारपुर के विकास और यहां के लोगों की भलाई के लिए यह ग्रांट जारी की गई है। हमारा उद्देश्य है कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी सुविधाएं मिलें और उनका जीवन स्तर ऊंचा उठे। इस ग्रांट से गांव की प्रमुख समस्याओं का समाधान किया जाएगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों। इस अवसर पर हरमन खाबड़ा, नंदा, पूर्व सरपंच गुरदयाल सिंह, हरनेक सिंह, हरमनजोत सिंह खाबड़ा, हरनंदन सिंह खाबड़ा, जीवनलाल सहोता, संजीव कुमार, पंच सुमित बाली , भूषण कुमार, सरपंच ज्ञानचंद, अमरीक सिंह विकी, सरबजीत सिंह खाबड़ा, गुरनाम सिंह इत्यादि मौजूद थे।