पंजाब जल स्त्रोत विभाग पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने समस्याओं सम्बन्धी खन्ना से की भेंट
(TTT) पंजाब सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद पेंशन जारी न करने सम्बन्धी दी जानकारी
पंजाब जल स्त्रोत विभाग पेंशनर्स एसोसिएशन के एक शिष्ट मंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना से भेंट की।
इस मौके शिष्ट मंडल ने खन्ना को बताया कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी पेंशन की तरफ काफी अरसे से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने खन्ना को बताया एसोसिएशन ने इस सम्बन्धी माननीय हाई कोर्ट से केस जीता और उसके बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी उनके पेंशन के अधिकारों पर मोहर लगते हुए सरकार को पेंशन जारी करने के आदेश दिए गए हैं परन्तु बावजूद इसके सरकार द्वारा पेंशन जारी नहीं की जा रही है। शिष्ट मंडल ने खन्ना ने खन्ना को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार सरकार से जल्द पेंशन जारी करवाने की मांग की है।
इस मौके शिष्ट मंडल को आश्वासन दिलाते हुए खन्ना ने कहा की माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश सर्वोपरि है। खन्ना ने कहा की वे जल्द इस मामले को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के ध्यान में लाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके खन्ना के साथ नवदीप सूद भी उपस्थित थे।