News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

4 सितम्बर को करवाये जाएगे जिला स्तरीय योग मुकाबले : तीक्ष्ण सूद

4 सितम्बर को करवाये जाएगे जिला स्तरीय योग मुकाबले : तीक्ष्ण सूद

कहा : जिला योग एसोसिएशन कर रही हैं नई पीढ़ी को योग से जोड़ने का बड़ा प्रयास :

होशियारपुर ( 30 अगस्त)(TTT) जिला योग एसोसिएशन होशियारपुर की तरफ से जारी प्रेस नोट में राष्ट्रीय योग फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंजाब योग एसोसिएशन के चेयरमेन तथा जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तीक्ष्ण सूद ने बताया हैं कि जिला योग एसोसिएशन की बैठक में फैसला लिया गया हैं कि जिला योग एसोसिएशन द्वारा हर साल करवाए जाने वाले जिला स्तरीय योग मुकाबले इस बार 4 सितम्बर को सवेरे 8 बजे से शुरू करके सूद भवन नजदीक गौरक्षणी गौशाला में करवाए जाएगें। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में करीब 350 प्रतिभागियों ने अपनी प्रवेश शुल्क जमा करवा दिया हैं तथा 400 के करीब प्रतिस्पर्धीभाग लेने जा रहें हैं। जिला मुकाबलों के बाद प्रदेश तथा राष्ट्रिय स्तर के मुकाबले सम्पन होंगे। श्री सूद ने कहा कि हर साल सैंकड़ों प्रतिस्पर्धी जिला स्तरीय योग मुकबलों में भाग लेते हैं तथा प्रदेश के विजेताओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि मुकाबले पूरी तरह से निश्पक्ष तौर पर करवाए जाते है। श्री सूद ने कहा कि होशियारपुर में 2013 में स्थापित की गई जिला योग एसोसिएशन नई पीढ़ी को योग से जोड़ने का एक बहुत बड़ा समाजिक कार्य कर रही हैं। उन्होने जिला योग एसोसिएशन के सुचारू रूप से प्रबंधन के लिए जिला योग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ,सदस्यों तथा शहर वासियों का धन्यवाद करते हुए अधिक से अधिक लोगों के योग एसोसिएशन के कार्यों से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर राम देव यादव, अनिल सूद, विनोद परमार, अनीता जस्वाल, विजय ठाकुर, प्रिंसिपल नरेश शर्मा, जोगिन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे।