होशियारपुर, 12 जून(बजरंगी पांडेय): जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी दिलबाग सिंह जौहल के निर्देशों पर आज सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से विश्व बाल मजदूरी विरोधी दिवस पर वर्धमान यार्न एंड थ्रैड्ज होशियारपुर में एक जागरुकता समागम करवाया गया, जिसमें वर्कर, स्टाफ व अधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा उन्होंने बलवीर कालोनी में भी जागरुकता कार्यक्रम के दौरान भारत में बाल मजदूरी कानून, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत बच्चों के विरुद्ध अपराध, राइट टू एजुकेशन, पोस्को, नि:शुल्क कानूनी सहायता आदि के बारे में चर्चा की।
सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने बताया कि इस वर्ष विश्व बाल मजदूरी विरोधी दिवस का थीम बाल मजदूरी के खात्मे के लिए सामाजिक न्याय है। इस मौके पर वर्धमान यार्नज एंड थ्रैड्ज के डायरेक्टर इंदरमोहन जीत सिंह सिद्धू, जे.पी. सिंह, ऋषी शर्मा, प्रदीप डडवाल, जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के पैनल एडवोकेट मलकीत सिंह सीकरी व पैरा लीगल वालंटियर पवन कुमार भी उपस्थित थे।