डेंगू की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जनभागीदारी आवश्यक: डॉ. जगदीप सिंह
होशियारपुर 22 अगस्त 2024 (TTT) बरसात के मौसम में सिविल सर्जन डाॅ. पवन कुमार शगोत्रा के निर्देशानुसार जिला एपीडिमोलोजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह के नेतृत्व में डेंगू की रोकथाम के लिए विभिन्न गतिविधियां की गईं और लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक किया गया। डॉ. जगदीप के नेतृत्व में एंटी लार्वा टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में घरों में जाकर डेंगू का सर्वे किया। इस दौरान ब्रीडिंग चेकिंग, जल निकासी की जांच की गई।
इस बारे में जानकारी साझा करते हुए डॉ. जगदीप सिंह ने कहा कि होशियारपुर शहरी क्षेत्र में अब तक 79945 घरों को कवर किया गया है और 2811 घरों में लार्वा पाया गया है। और पानी के कंटेनर खाली करवाये गये ।लार्विसाइड स्प्रे का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र होशियारपुर में डेंगू के 21 मामले सामने आए हैं जबकि जिले में 62 मामले सामने आए हैं।
डॉ. जगदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के एंटी लार्वा विंग और जिले भर के बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कूलरों, गमलों, छतों पर पड़े सामान, रेफ्रिजरेटर ट्रे, जानवरों और पक्षियों के लिए पानी के कंटेनर आदि में जमा पानी को नष्ट कर दिया। इस दौरान घर-घर जाकर जांच की जा रही है और कहा जा रहा है कि इन बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए इसे पूरी तरह से सूखा रखा जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मी लोगों को डेंगू और मलेरिया बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर साफ-सफाई का ध्यान रखने को कह रहे हैं।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीमों द्वारा बार-बार जागरूकता के लिए घरों का दौरा करने के बावजूद, घरों और अन्य स्थानों पर लापरवाही और उपेक्षित रवैये के कारण बार-बार घरों में मच्छर का लार्वा पाया जा रहा है।