कोलकाता में महिला डाक्टर के कातिलों को मिले सख्त से सख्त सज़ाः- संजीव अरोड़ा
(TTT) श्री गोपाल मन्दिर कमेटी जालन्धर रेाड व भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा मन्दिर प्रांगण में कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ हुये दुष्कर्म और हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुये उन्हें मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व परमपिता परमात्मा से विनती की गई कि उन्हें अपने चरणों में निवास दे।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि डाक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है और वो लोगों की जान बचाने के लिये दिन रात एक कर देते हैं। ऐसे में अगर भगवान रूपी डाक्टर के साथ ऐसी घिनौनी हरकत हो जाये तो देश के लिये शर्म की बात है। श्री अरोड़ा ने कहा कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को बख्शा नही जाना चाहिए और देश मेें ऐसे सख्त कानून बनने चाहिये तांकि भविष्य में कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके। श्री अरोड़ा ने युवाओं से भी अपील की कि वह लड़कियों की सुरक्षा के लिये आगे आयें। अगर कोई व्यक्ति लड़कियों से गलत हरकत करता नज़र आता है तो वह तुरन्त उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करें ताकि यह भी एक मिसाल बन सके।
इस अवसर पर श्री गोपाल मन्दिर की ओर से विकास कुमार ने कहा कि हमारे देश में लड़का और लड़की बराबर हैं। इनमें फर्क नही समझा जाता। पर आज भी हम जब अपनी बहनों या बेटियों को किसी कार्य के लिये बाहर भेजते हैं तो परिवार चिन्तित रहता है। इसलिये सरकार को चाहिये कि लड़कियों की सुरक्षा के लिये बेहतर इन्तज़ाम किये जायें तांकि हमारी बहनें व बेटियां भी बिना किसी डर के अपने कार्य कर सकें। इस अवसर पर महिला विंग की प्रधान नीलम खन्ना, सुनीता रानी, कमलेश नैयर, पिंकी, कंचन, मोनिका, नेहा ललित, सीमा शुक्ला, वीना, स्नेहा कालड़ा, पंडित सतीष मिश्रा, सतीश बांसल, दिनेश कुमार, हैप्पी व अन्य उपस्थित थे।
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News