News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

डी.ए.वी स्कूल में दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

होशियारपुर11जून (बजरंगी पांडेय):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं और 10वीं कक्षा के परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के विद्यार्थियों का स्कूल में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी सफलता में अपने अध्यापकों के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और अध्यापकों ने उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान किया। स्कूल मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार और सचिव प्रिंसिपल डीएल आनंद ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें जीवन में और भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल के बेहतरीन परिणामों के लिए प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा करते हुए मैनेजिंग कमेटी की ओर से स्कूल तथा विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने बताया कि 12वीं कक्षा में में तीनों संकाय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है और 5 बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि 45 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक हासिल करने में सफलता हासिल की है। 12वीं ई कॉमर्स संकाय में ओमप्रीत सागर ने 91% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि गुरजोत सिंह दूसरे और कृष्णा मल्होत्रा तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में 90% अंकों के साथ धृति पहले, कार्तिकेय दूसरे और वंश बरूटा तीसरे स्थान पर रहे। कला संकाय में एबिन मैथ्यू 84% अंकों के साथ पहले, हिमांशु मरवाहा दूसरे और जोमल शाजू तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार दसवीं कक्षा में भी विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम हासिल किए। उन्होंने इस सफलता के लिए विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के निर्देशन में स्कूल निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है और इसके लिए वह अपने और समूह स्टाफ सदस्यों की तरफ से डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी होशियारपुर का धन्यवाद करते हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए अध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन हेतु उनका धन्यवाद किया। विद्यार्थियों का कहना था कि स्कूल में पढ़ने के दौरान जहां अध्यापकों उन्हें अध्यापन के साथ-साथ परीक्षा में सफलता के लिए मार्गदर्शन किया वहीं उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया जो जीवन भर उन्हें प्रेरणा देता रहेगा।