डी.ए.वी. कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह: डॉ. मनोज कपूर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और छात्रों को सम्मानित किया गया
(TTT) डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन में तथा प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया I इस समारोह में डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के सदस्य डॉ. मनोज कपूर ने पूर्ण सम्मान एवं शान के साथ कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया I इस रस्म के अवसर पर प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला, डी.ए.वी. स्कूल के प्रिंसिपल श्री.राजेश मल्होत्रा तथा कॉलेज व स्कूल का समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ तथा बी.एड. व एम.एड. के छात्र उपस्थित थे I
प्रिंसिपल डॉ. विधि भल्ला ने सभी उपस्थित अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी I छात्रों द्वारा प्रदर्शित देश भक्ति से सम्बंधित गीतों, नृत्यों तथा विभिन्न प्रस्तुतियों ने दर्शकों के मन में देश भक्ति की लहरें जगा दीं I इस अवसर पर कॉलेज की छात्रा मनीषा और सोनिया को एम.एड. के परिणामों में पंजाब यूनिवर्सिटी में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया I साथ ही शानवी, अनमोल, अस्मिता तथा हरनूर को पी.टेट तथा सी.टेट पास करने के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में पी.जी.टी. टीचर के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया I
इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कपूर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि देश के स्वराज्य के सपने को समर्पित यह महोत्सव आत्मनिर्भरता तथा वैश्विक शांति का सन्देश देता है तथा साथ ही यह भी कहा कि भारत वासियों की मानसिकता
को विकसित करके ही हम भारत को 2047 तक विकसित करने में सक्षम हो पाएंगे I प्रधान डॉ. अनूप कुमार जी ने कहा कि यह महोत्सव भारत की उस जनता को समर्पित है जो हमेशा भारत को विकास के पथ पर अग्रसर करती रही है, साथ ही यह भी कहा कि डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर भी हमेशा समाज एवं देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाता हुआ एक मिसाल के रूप में सामने आया हैI सचिव श्री. डी.एल.आनंद ने भी सभी को इस गौरवशाली पर्व की बधाई दी I
प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने इस अवसर पर कहा कि इस पर्व को बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना से मनाया जाना चाहिए तथा साथ ही उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों व छात्रों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया व कहा कि आज के दिन हर भारतीय को राष्ट्र निर्माण, देश के विकास व रक्षा का संकल्प लेना चाहिए I कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया I