सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर में दो दिवसीय विभागीय खेलकूद समारोह हुआ संपन्न
(TTT) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के निर्देशानुसार होशियारपुर विभाग का दो दिवसीय विभागीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स) सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर में आयोजित किया गया। इस खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री भारत गंडोत्रा (प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति), श्रीमती कुसुम कालिया (अध्यक्षा मातृ भारती) व श्री प्रदीप कुमार (प्रांत सह-खेल प्रमुख) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस खेलकूद समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री रजनीश शर्मा ने सभी अतिथियों का परिचय सबके समक्ष रखा। होशियारपुर संकुल के संकुल प्रमुख व प्रधानाचार्य अरुण पुंज ने अतिथि मंडली का विधिवत् स्वागत किया। इस खेलकूद समारोह में होशियारपुर विभाग के 10 विद्यालयों के 226 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके अंतर्गत एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं के मुकाबले करवाए गए। छात्रों ने बड़े हर्षोल्लास से
इन खेल मुकाबलों में प्रतिभाग करते हुए अपनी सहभागिता दी। प्रधान भारत गंडोत्रा ने उद्घाटन की घोषणा करते हुए सभी प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के अंदर खेल के प्रति ईमानदारी एवं सच्ची भावना होनी चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि अगर हमारे मन में अपने खेल के प्रति पूर्ण निष्ठा हो तो किसी भी प्रकार के शारीरिक अयोग्यता या रुकावट हमें उस खेल में निपुणता लाने व सफल होने से नहीं रोक सकती। सभी खिलाड़ियों ने इन खेलों को सच्ची भावना से खेलने की शपथ ग्रहण की। सभी छात्रों व अतिथियों ने ध्वज प्रणाम किया व ज्योति प्रज्वलित
करके मैदान में स्थापित की। पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। इन खेल मुकाबलों में सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 56 गोल्ड मेडल, 30 सिल्वर मेडल व 16 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करके विद्यालय का नाम पूरे विभाग में रोशन किया। इसके अतिरिक्त अंडर-11 बॉयज में विद्यालय के छात्र रोहित, अंडर 14 गर्ल्स की छात्रा दीपिका राज व अंडर-17 के छात्र मनप्रीत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बेस्ट एथलीट का विशेष पुरस्कार प्राप्त किया। इस समारोह की ओवरऑल ट्रॉफी होशियारपुर विद्या मंदिर के नाम रही। प्रधान भारत गंडोत्रा ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। समापन सत्र में प्रधानाचार्य अरुण पुंज ने सभी का धन्यवाद करते हुए सभी छात्रों को खेल के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकते हैं, इसलिए प्रत्येक छात्र को खेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करना चाहिए। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को प्रांत स्तरीय मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में राष्ट्रगान के साथ होशियारपुर विभाग का दो दिवसीय विभागीय खेल कूद समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।