News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

छोटी काशी में माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा प्रति शहर वासियों में उत्साहः मंत्री जिम्पा श्री शिव मंदिर बंसी नगर व रेलवे स्टाफ द्वारा लगाए लंगर में मंत्री जिम्पा ने की सेवा

छोटी काशी में माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा प्रति शहर वासियों में उत्साहः मंत्री जिम्पा

श्री शिव मंदिर बंसी नगर व रेलवे स्टाफ द्वारा लगाए लंगर में मंत्री जिम्पा ने की सेवा

होशियारपुर (TTT)। माता चिंतपूर्णी जी के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा हित रेलवे स्टेशन पर श्री शिव मंदिर बंसी नगर व रेलवे स्टाफ द्वारा लगाए गए लंगर में कैबिनेट मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा ने विशेष तौर से पहुंचकर सेवा की। इस दौरान लंगर कमेटी के अध्यक्ष डा. रमन घई की अगुवाई में आयोजकों ने मंत्री जिम्पा का स्वागत किया। इस मौके पर अवसर पर मंत्री जिम्पा ने कहा कि छोटी काशी के नाम से भारत में विख्यात होशियारपुर नगर वासियों में श्रावण माह के नवरात्रों में माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा को लेकर विशेष उत्साह है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर रेल द्वारा यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन पर लगाए जाने वाले इस लंगर का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हर ट्रेन पर दो से तीन हजार लोग माता
चिंतपूर्णी जी का प्रसाद लेकर अपनी यात्रा शुरु करते हैं तथा यात्रा कर वापिस लौटने वालों के लिए भी इस लंगर की अति आवश्यकता थी। मंत्री जिम्पा ने समूह लंगर कमेटी के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस सेवा भावना से होशियारपुर रेलवे स्टेशन लंगर में श्रद्धालुओं की भोजन के साथ सेवा की जाती है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्य के संबंधी भी जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रबंधक कमेटी की तरफ से मंत्री जिम्पा के अलावा नगर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी तथा नगर आप अध्यक्ष बिन्दू शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लंगर कमेटी के अशोक शर्मा, राज कुमार बिल्ला, एडवोकेट अनूप शर्मा, जगदीश मिन्हास, कर्मचंद शर्मा, मोहित संधू, ठाकुर देस राज, अनिल शर्मा, तरुण सिक्का, अजयपाल, लक्की ढींगरा, विक्रांत शर्मा, हरीश बेदी, करणप्रीत, टीनू, युवराज, नोनी, शुभम, अमित, नीटू, शिव कुमार, ओम कुमार सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।