News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

30 साल से विकास के दावे करने वाले नेताओं एवं अधिकारियों की पोल खोली बारिश ने सीवरेज के लिए मिले करोड़ों रुपए में में घपले की जताई आशंका

30 साल से विकास के दावे करने वाले नेताओं एवं अधिकारियों की पोल खोली बारिश ने

सीवरेज के लिए मिले करोड़ों रुपए में में घपले की जताई आशंका

(TTT) पिछले 30 साल से होशियारपुर क्षेत्र की रहनुमाई करने वाले सभी नेताओं और अधिकारियों ने विकास के नाम पर होशियारपुर शहर में सैकड़ो विकास को समर्पित पत्थर लगाए हैं एवं उनके मुहूर्त किए हैं पर आज इस बरसात की पहली बारिश ने पिछले 30 साल के विकास के सभी मील पत्थरों पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। उपरोक्त शब्द शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव तलवाड ने प्रेस वक्तव्य में कहीं । तलवाड ने कहा कि आज बारिश के कारण होशियारपुर की सभी सड़के एक झील का रूप ले चुकी हैं , उन्होंने कहा बीते दिनों सीवरेज के लिए अलग-अलग विभागों ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं पर उसके बावजूद होशियारपुर शहर से पानी का निकास न होना इस बात को दर्शाता है कि उसे पैसे में भी अधिकारियों की मिलीभक्त के चलते बहुत बड़ा हेर फेर हुआ है , इसलिए होशियारपुर के विकास को ग्रहण लगने में 30 साल पहले से लेकर आज तक विकास के लिए कार्य करने वाले सभी अधिकारी भी जुम्मेवार है। तलवाड ने कहा कि होशियारपुर की इस दुर्दशा के लिए मेरे जैसे सभी वह छोटे कार्यकर्ता भी कसूरवार हैं जो समय रहते ऐसे नेताओं एवं अधिकारियों की मनमानियां सहन करते रहे एवं विरोध नहीं कर पाए । तलवाड ने लोगों से अपील की के होशियारपुर के संपूर्ण विकास के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करें आवाज बुलंद करें।