सरकारी हाई स्कूल कपाहट में नशाखोरी के बुरे प्रभावों तथा इसके ईलाज सम्बन्धी जागरूकता सैमीनार करवाया गया
नशाखोरी का ईलाज सेहत विभाग की ओर से मुफ्त किया जाता हैः प्रशांत आदिया
होशियारपुरः(TTT) आज कोमल मित्तल आई.ए.एस. माननीय डिप्टी कमिशनर-कम चेयरपर्सन, डॉ हरबंस कौर डिप्टी मेडिकल कमिशनर-कम मैंबर सचिव जी के आदेशानुसार सरकारी हाई स्कूल कपाहट में इंचार्ज बिमला देवी की अध्यक्षता में नशाखोरी के बुरे प्रभावों सम्बन्धी तथा इसके ईलाज सम्बन्धी जागरूकता सैमीनार करवाया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र होशियारपुर से काऊंसलर प्रशांत आदिया मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विश्व सेहत संगठन के अनुसार नशाखोरी एक लम्बा समय चलने वाली तथा बार-बार होने वाली मानसिक बिमारी है जो कि पंज$आब की धरती पर पंजाब की धरती को घुन की तरह खा रही है। पंजाब के नौजवान जो कि दूध, घी, मक्खन, लस्सी तथा मलाई खाते थे आज का वही नौजवान नशों की चपेट में पुरी तरह जकड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि हमें हमारे नौजवानों, बच्चों को जागरूक करने की ज़रूरत है तांकि पंजाब का आने वाला भविष्य जो कि अध्यापक, वकील, डाक्टर, जज तथा अन्य कई उच्च पदों पर विराजमान होंगे उनको बचाने के लिये हमें ग्राऊंड 0 से जागरूक करने की ज़रूरत है। स्कूलों में बच्चों के माध्यम द्वारा यह संदेश हर गली, हर नुक्क तक पहुंचाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। इस अवसर पर उन्होने नशो के कारण, प्रभाव तथा ईलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तांकि जो हमारा बचपन, जवानी नशों से बच सके। इस अवसर उन्होंने बच्चों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री अंकुर, श्रीमति भारती, दीपक कुमार, जगजीत सिंह, गुरप्रीत कौर तथा समूह स्टाफ उपस्थित था।