News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सिविल अस्पताल में थैलेसीमिया के 40 बच्चों के इलाज के लिए रहेगी आसानीः डा. सीमा गर्ग

सिविल अस्पताल में थैलेसीमिया के 40 बच्चों के इलाज के लिए रहेगी आसानीः डा. सीमा गर्ग

होशियारपुर, 6 अगस्तः(TTT) डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के प्रयासों से लुधियाना ब्रेवरेज बाटलिंग प्लांट की ब्रांच मिंट मेड, ऊना रोड होशियारपुर के प्रतिनिधियों की ओर से 20 लाख रुपए के करीब की लागत से जर्मनी मेड 500 फिल्टर स्वास्थ्य विभाग को भेंट किए गए। डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान कहा कि थैलेसीमिया के मरीजों को अब ब्लड फिल्टर के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने लुधियाना ब्रेवरेज के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी इस कोशिश से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के इलाज में आसानी रहेगी। इस मौके पर आर.बी.एस.के इंचार्ज-कम-जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग ने जानकारी सांझा करते हुए

बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को ब्लड चढ़ाने के समय बैड साइड कंपोनेंट फिल्टर की जरुरत पड़ती है। यह फिल्टर बच्चों को चढ़ाए गए खून के माध्यम से सफेद ब्लड सैलों को अधिक मात्रा में शरीर में दाखिल होने से रोकता है। परंतु पिछले काफी समय से सरकारी तौर पर यह फिल्टर उपलब्ध नहीं है। पीड़ित बच्चों के मां-बाप के लिए इन फिल्टरों, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है, का खर्चा उठाना मुश्किल है। फिल्टरों की कमी के कारण मजबूरीवश पीड़ितों को पी.जी.आई या मैडिकल कालेजों की ओर रैफर करना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते ही डिप्टी कमिश्नर की ओर से यह प्रयास किया गया है। वर्णनीय है कि मई 2024 में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल अस्पताल होशियारपुर में एयर कंडीशन्ड थैलेसीमिया वार्ड का उद्घाटन किया गया था। डिप्टी कमिश्नर की ओर से यह फिल्टर सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा व जिला टीकारण अधिकारी डा. सीमा गर्ग को दिए गए। इन फिल्टरों को सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया गया है। सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा व डा. सीमा गर्ग ने इस परोपकारी कार्य के लिए डिप्टी कमिश्नर, जिला विकास फैलो जोया सिद्दिकी व बाटलिंग प्लांट कंपनी लुधियाना ब्रेवरेज का आभार व्यक्त किया।