पाबंदी के बाद भी माता चिंतपूर्णी मार्ग पर दौड़ रहें हैं टिप्पर, प्रशासन बे परवाह : तीक्षण सूद
होशियारपुर ( 6 अगस्त)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया कि हिमाचल स्थित माता चिंतपूर्णी करोड़ों लोगों की श्रद्धा व आस्था का केंद्र हैं तथा हर वर्ष की तरह इस बार 5 अगस्त से इस शुरू होने वाले नवरात्रों के दौरान लाखों की गिनती में श्रद्धालु माता के दरबार में नक्मस्तक होने पहुंचने वाले हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थान-स्थान पर धार्मिक तथा समाजिक संस्थाए लंगर व भंडारे लगाती हैं। ट्रफिक की समस्या को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से समय-समय पर आदेश भी जारी किये जाते हैं। इस बार भी हिमाचल के ऊना के प्रशासनिक अधिकारियो तथा होशियारपुर के प्रशासनिक अधिकारीयों की बैठक में फैसला हुआ था कि एक तरफा ट्रैफिक चलेगा व बसें आदि बड़े वाहन गगरेट की तरफ से ऊना रोड़ पर हो कर आया जाया करेंगे । श्री सूद ने कहा कि माता के श्रद्धालुओं तथा लंगर कमेटी के सदस्यों की शिकायत हैं कि गगरेट तथा होशियारपुर की और से बजरी से भरे टिप्पर जिन में बड़ी संख्या में अवैध खनन करने वाले भी हो सकते हैं, बड़ी तेज गती से माता चिंतपूर्णी मेला मार्ग पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहें हैं। जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती हैं। श्री सूद ने कहा कि होशियारपुर के प्रशासन को पिछली दुर्घटनाओं से सबक लेना चाहिए पहले भी मेलों के दौरान बसों तथा अन्य वाहनों के साथ हुई दुर्घटना से दर्जनों लोगों की जाने जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि तुरंत सखती से बड़े वाहनों व टिप्परों की आवाजाई पर रोक लगाई जाए ता कि किसी भी अनहोनी घटना होने से बचाया जा सके। श्री सूद ने कहा कि इस सम्बन्ध में संबधित अधिकारीयों से बात हुई हैं परन्तु अभी तक सकरात्मक नतीजों की प्रतिक्षा हैं।https://youtu.be/1kwqll6UkJE?si=-vsges-1t8jImpm2