News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

आजादी के बाद जगी रेलवे स्टेशन. होशियारपुर के विस्तार की उम्मीद

आजादी के बाद जगी रेलवे स्टेशन. होशियारपुर के विस्तार की उम्मीद

होशियारपुर 1 अगस्त(बजरंगी पांडेय ):आजादी के बाद से ही अपने विस्तार को लेकर तरस रहे होशियारपुर के रेलवे स्टेशन के विस्तार को लेकर सांसद डा. राज कुमार ने जोरदार आवाज
बुलंद की। प्रशनकाल के दौरान डा. राज ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से सवाल किया कि आखिरकार क्यों होशियारपुर के रेलवे स्टेशन का
विस्तार नहीं हो रहा है। इसके पीछे क्या कारण हैं? होशियारपुर से लेकर पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना को जोड़ने के लिए रेल लिंक
क्यों नहीं हो पा रहा है। साथ ही में होशियारपुर को जम्मू कश्मीर से रेल लिंक से जोड़ने के लिए टांडा उड़मुड़ से जोड़ने की सख्त जरूरत है।
सांसद डा. राज कुमार के सवालों का जवाब देते हुए रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि काफी समय पहले होशियारपुर-ऊना रेल लिंक के लिए
सर्वे हुआ था, लेकिन सर्वे में यह बात सामने आई थी कि इस पर रेल ट्रैफिक कम रहेगा। इसलिए यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया। डा. राज के जोर
देने पर मंत्री वैष्णव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह दोबारा से होशियारपुर-ऊना को रेल लिंक से जोड़ने के लिए सर्वे करवाने का प्लान तैयार
करवाएंगे। सर्वे के बाद जो रिपोर्ट आएगी, उसके हिसाब से अगला कदम उठाया जाएगा।
बता दें कि होशियारपुर से ऊना की दूरी चालीस किलोमीटर है। चूंकि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला होशियारपुर का पड़ोसी है। अभी तक केवल
आने -जाने का साधन बस इत्यादि हैं। यदि होशियारपुर से ऊना रेल लिंक से जुड़ जाएगा तो पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच रेल कनेक्टिवटी हो
जाएगी। मंत्री ने यह भी बताया कि होशियारपुर से टांडा के बीच रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम चल रहा है। रेलवे अधिकारियों को बहुत
जल्द र्सवे मुकम्मल करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इसका भी स्टेटस ध्यान में ला दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि
होशियारपुर से टांडा की दूरी महज 38 किलोमीटर है। यदि होशियारपुर का टांडा से हो जाएगा तो शहर का सीधा लिंक जम्मू कश्मीर से जुड़
जाएगा। चूंकि टांडा, दसूहा, मुकेरियां और पठानकोट से होते हुए यही रेल लाइन जम्मू कश्मीर के लिए गुजरती है। बातचीत के दौरान आप के
सांसद डा. राज कुमार ने कहा कि उन्होंने जनता के लिए किए गए वायदों को अमलीजामा पहनाने के लिए वचनबद्ध हैं। उनकी कोशिश पहली है
कि जल्द से जल्द होशियारपुर के रेलवे स्टेशन का विस्तार हो। ऐसा होने पर जिले में कोई बड़ी इंडस्ट्री पैकेज लाने में आसानी होगी। डा. राज ने दो
टूक शब्दों में कहा कि वह जनता से किए गए हरेक वायदे को हर हाल में पूरा करेंगे। इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे।