News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पंजाब सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को नौकरियों के अधिक से अधिक अवसर किए प्रदानः ब्रम शंकर जिंपा

पंजाब सरकार ने प्रदेश के नौजवानों को नौकरियों के अधिक से अधिक अवसर किए प्रदानः ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने आम आदमी क्लीनिकों के लिए 5 डाक्टरों को सौंपे इनपैलमेंट लैटर

कहा, आम आदमी क्लीनिकों से लोगों को मिल रहा बहुत लाभ

होशियारपुर, 1 अगस्तः(TTT) कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने प्रदेश में अधिक से अधिक नौकरियां देकर युवाओं में जोश व उमंग भरा है, जिसके चलते पंजाब के युवा विदेश न जाकर अब पंजाब की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। वे आज सिविल सर्जन कार्यालय में आम आदमी क्लीनिक के लिए 5 डाक्टरों को इनपैलमेंट लैटर सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अब तक करीब 900 आम आदमी क्लीनिके खोली जा चुकी है और प्रदेश वासियों को इसका बहुत लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों में मरीजों को जहां निःशुल्क दवाईयां दी जा रही है वहीं उनके टैस्ट भी फ्री किए जा रहे हैं। उन्होंने नवनियुक्त डाक्टरों को भी सेवा भाव से मरीजों का इलाज करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर सिविल सर्जन डा. बलविंदर सिंह डमाणा, सीनियर मैडिकल अधिकारी इंचार्ज सिविल अस्पताल डा. स्वाति शीमार, एसएमओ डा. मनमोहन सिंह, डी.पी.एम मोहम्मद आसिफ के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।