News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पंजाब सरकार की ओ.टी.एस स्कीम का व्यापारी उठाएं अधिक से अधिक लाभः अनिल ठाकुर

पंजाब सरकार की ओ.टी.एस स्कीम का व्यापारी उठाएं अधिक से अधिक लाभः अनिल ठाकुर

पंजाब ट्रेडर्स कमिशन आबकारी व कर विभाग के चेयरमैन ने जिले के उद्योगों और विभिन्न एसोसिएशनों के साथ की बैठक

व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए शीघ्र समाधान के प्रयास का दिया आश्वासन
होशियारपुर, 1 अगस्तः(TTT) पंजाब ट्रेडर्स कमिशन आबकारी व कर विभाग के चेयरमैन अनिल ठाकुर ने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला शिकायत निवारण, उद्योग और विभिन्न एसोसिएशनों को ओ.टी.एस स्कीम के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान पिछड़ा वर्ग भूमि विकास एवं वित्त निगम (बैकफिंको) के चेयरमैन संदीप सैनी, जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर, सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स जतिंदर कौर भी मौजूद थे। बैठक के दौरान अनिल ठाकुर ने व्यापारियों को ओ.टी.एस स्कीम के लाभों और उसके कार्यान्वयन की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समूह ट्रेड यूनियनों के अध्यक्षों व सदस्यों व उद्योगों के प्रतिनिधियों को अपील करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई ओ.टी.एस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने व्यापारियों को इस योजना का सही तरीके से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना और उनकी चिंताओं को समझने का प्रयास किया। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिन पर विचार करके शीघ्र समाधान के प्रयास किए जाएंगे। अनिल ठाकुर ने कहा कि यह बैठक व्यापारियों और उद्योगपतियों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के लिए आयोजित की गई थी, जिससे वे सरकारी योजनाओं और नीतियों के प्रति बेहतर तरीके से अवगत हो सकें और अपने व्यवसाय की समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें। सहायक कमिश्नर स्टेट टैक्स जतिंदर कौर ने व्यापारियों को बताया कि सरकार की ओर से शुरु की गई ओ.टी.एस स्कीम की आखिरी तिथि 16 अगस्त 2024 है। उन्होंने मेरा बिल एप स्कीम के बारे में व विभाग के राजस्व के बारे में भी संक्षिप्त रुप से ट्रेड एसोसिएशनों व व्यापारियों को बताया। जिला होशियारपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपी चंद कपूर ने इस दौरान ट्रेड लाइसेंस का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से नगर निगमों के माध्यम से ट्रेड लाइसेंस देने संबंधी जो कार्रवाई की जा रही है, उसको लागू न किया जाए। बैठक में कंप्यूटर एसोसिएशन की ओर से कंप्यूटर से संबंधित वस्तुओं की स्लैब 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने संबंधी भी ज्ञापन चेयरमैन अनिल ठाकुर को दिया। इस मौके पर सहायक कमिश्नर आबकारी हरप्रीत सिंह, स्टेट टैक्स अधिकारी संदीप कुमार, जगतार सिंह, आम आदमी पार्टी के स्टेट वाइस प्रेसीडेंट ट्रेंड एंड इंडस्ट्री हरिंदरपाल सिंह, सचिन गुप्ता, आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव चरनजीत सिंह, सोमनाथ बांगर, प्रेम सैनी के अलावा होशियारपुर की अलग-अलग ट्रेड यूनियनों के प्रधान, सदस्यों के अलावा जिले की समूह इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मौजूद थे।