आज दिनांक 31 जुलाई को समाज भलाई मोर्चा के मुख्य कार्यालय सरकारी कॉलेज रोड , होशियारपुर में शहीद उधम सिंह जी का
(TTT) शहीदी दिवस मनाया गया। सबसे पहले समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान दविंद्र कुमार सरोया जी ने फूलों का हार पहना कर शहीद उधम सिंह जी को भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की, साथ ही श्री सरोया ने उधम सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि भारत देश को आज़ाद करवाने के लिए लाखों शहीदों ने कुर्बानियां दी थी। उन्में से शहीद उधम सिंह जी एक निडर तथा स्वाभिमानी योद्धा थे। जलियाँबाला बाग में अंग्रजों द्वारा किए गए अत्याचार की धटना ने शहीद उधम सिंह के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डाला था। उन्होने ठान लिया था कि इस अत्याचार का जबाब जरुर देंगे। यह आग उनके सीने में धध़कती रही और पंजाब के इस योद्धा शहीद उधम सिंह जी ने लंदन जा कर जनरल डायर को गोलियां मार कर जलियाँबाला बाग हत्याकांड का बदला लिया और बता दिया कि पंजाबी शूरवीर अपने देश की खातिर जान कुर्बान भी कर सकते हैं। इस अवसर पर समाज भलाई मोर्चा के शहरी प्रधान कौशिक अरोड़ा, मैडम बेबी, गुरमेल सिंह, रजिंदर कुमार मिंटू, संजीव कुमार, बलविंदर सिंह आदि ने भी अपने श्रद्धा सूमन अर्पित किए।