आज जिला संघर्ष कमेटी की ओर से कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज़ के नाम एक मांगपत्र उनके
(TTT) पी.ए. राजेश कुमार का दिया गया जिसमें मांग की गई कि बस्सी दौलत खान में बसों के न रुकने से जनता को बहुत परेशानी हो रही है। अगर कोई बस्सी दौलत खान की सवारी बस को वहां रोकने को कहती है तो बस 1 किलोमीटर आगे ले जाकर खड़ी करते हैं, जिससे सवारियों खास कर बजुर्गों और जिन लोगों के साथ छोटे बच्चे होते हैं को बहुत परेशानी होती है। इसके साथ ही किराया भी ज्यादा बसूला जाता है। इस संबंध में 2763 नं का एक मांग पत्र दिनांक 6.10.23 को दिया गया था जिस पर अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है। कर्मवीर बाली ने मांग की कि इस पर तुरंत कारवाई करते हुए निर्देश जारी किए जायें ताकि जनता को परेशानी से राहत मिल सके। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर-अंदर इस पर कारवाई नहीं हुई तो जिला संघर्ष कमेटी द्वारा जनरल मैनेजर पंजाब रोडवेज़ के दफ्तर के आगे धरना दिया जायेगा। इस अवसर पर चमन लाल, नवल किशोर कालिया, मदन दत्ता आदि उपस्थित थे।