स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नसराला में नशे से बचने के बारे में जागरुकता सैमीनार का आयोजन
नशों के बारे में जागरुकता ही बचाव है – प्रिं. अमिता शर्मा
होशियारपुर, 31 जुलाई:(TTT) श्रीमती कोमल मित्तल, आई.ए.एस. माननीय डिप्टी होशियारपुर के दिशा निर्देश अनुसार स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल नसराला में प्रिं. अमिता शर्मा के नेतृत्व में नशा खोरी, इसके कारणों और इसके उपचार पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग होशियारपुर से प्रशांत अदिया काउंसलर ने नशों के दुशप्रभाव, चिन्ह और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सरकारी सीनियर सकैंडरी स्केल अजनोहा से रणवीर सिंह वी.टी. सिक्योरिटी विशेष रुप से शामिल हुए तथा उन्होने छात्रों को ऑर्गेनिक खेती करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समूह छात्रों तथा स्टाफ द्वारा नशा मुक्त रहने की शपथ भी ली गई।