ज़िला शिक्षा अधिकारी मैडम ललिता अरोड़ा के मार्गदर्शन में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की चौथी वर्षगांठ के मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी
होशियारपुर 30 जुलाई(TTT) : स्कूल अज्जोवाल में स्कूल प्रमुख लेक्चरर शरणदीप कौर की अध्यक्षता में शिक्षा सप्ताह मनाया गया | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद,अंजू सिंह,कुलविंदर कौर तथा सुकृति कश्यप विशेष तौर पर उपस्थित हुए | स्कूल प्रमुख लेक्चरर शरणदीप कौर ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा सप्ताह के दौरान बच्चों को अलग-अलग विषयो संबंधी भरपूर जानकारी दी गई | उन्होंने कहा कि बच्चों को आधुनिक जानकारी देकर उन्हें समय के अनुरूप बनाने का प्रयास किया गया| जिस विषय को बच्चे मुश्किल समझते है उन्हें आसान तरीके से समझा कर उनके मन से असमंजस की स्थिति को समाप्त किया गया | इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि शिक्षा सप्ताह के दौरान बच्चों को वातावरण के संबंध में भी उपयोगी जानकारी दी गई |बच्चो ने ना केवल पौधारोपण किया बल्कि उनकी संभाल करने का बचन भी दिया| उन्होंने कहा कि अगर हमने अभी समय रहते बच्चो को वातावरण की रक्षा के लिए सजग ना किया तो आने बाले समय मे हमे कई प्रकार की परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है | हम ने कंक्रीट का वातावरण नही बनाना है | अंजू सिंह तथा कुलविंदर कौर ने बच्चों को नैतिक शिक्षा के गुण को जीवन मे धारण करने को कहा | उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक आभूषण है| जो समाज मे हमे एक अलग पहचान दिलाती है | पढ़ा लिखा समाज हमेशा तरक्की करता है | अगर आस पास का कोई बच्चा स्कूल से बाहर है तो उसे स्कूल में दाखिल करवाना चाहिए ताकि वह भी शिक्षित हो सके |इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने पौधा रोपण भी किया| फ़ोटो कैप्शन:पौधा रोपण करती अंजू सिंह |साथ है स्कूल प्रमुख लेक्चरर शरणदीप कौर,संदीप कुमार सूद व अन्य|
News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update
News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News