एमज एन.जी.ओ. के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर मांग की कि देश में बेरोज़गारों की समस्या को
(TTT)हल करने के लिए उन्हे स्वरोजगार, धन्धे करने के लिए उन्हे तत्काल रुप से बिना ब्याज के सहायता उपलब्ध करवाई जाये । भारत वर्ष में कुल 640867 गांव हैं तथा 806 जिले हैं। हर गांव में 1 करियाना मर्चेंट की दुकान तथा 1 फ्रूट वेजीटेबल की दुकान अगर खोली जाये तो इससे 5126936 बेरोजगारों को अपना अपना काम धन्धा करने में सहूलत प्राप्त होगी तथा मेहनत कर कर अपने परिवार को दो वक्त की रोटी दे सकते हो। इसके लिए सरकार को हरेक डिस्ट्रिक्ट हैडक्वाटर पर फूड एण्ड सप्लाई विभाग के सहयोग से एक डम्प बनाया जाये तथा वहां से सभी गांवों को सप्लाई की जाये, जिससे की दुकान करने वाले व्यक्ति को रोज शहर में समान लेने के लिए नहीं आना जाना पड़ेगा तथा वो अपने गांव में बैठ कर ठीक ढंग से अपनी दुकानदारी कर सकेगा। केन्द्र सरकार को चाहिए सभी नैशनेलाइज़ बैंकों को आदेश जारी किए जायें की पढ़े लिखे बेरोजगारों को पहल के आधार पर बिना इंटरस्ट के लोन प्रदान किए जायें। अपने पत्र में उन्होने बताया कि यह तो सिर्फ 2 प्रकार के ही काम हैं, इस तरहां के और भी बहुत सासे काम धन्धे हैं जिससे की करोड़ों बेरोजगार लोगों को काम मिल सकता है।