News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

हवन-यज्ञ से हुआ डी.ए.वी. कॉलेज के नव सत्र का शुभारंभ

हवन-यज्ञ से हुआ डी.ए.वी. कॉलेज के नव सत्र का शुभारंभ

(TTT) डी. ए. वी. कॉलेज, होशियारपुर में नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के आरंभ में हवन-यज्ञ का आयोजन कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार, सचिव श्री डी. एल. आनंद के दिशानिर्देश तथा प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। वेद मंत्र उच्चारण की मधुर ध्वनि में संपन्न हुए हवन-यज्ञ में श्री हरीश चंद्र शर्मा, सदस्य मैनेजिंग कमेटी तथा उनकी अर्द्धांगिनी श्रीमती संतोष साहनी ने यजमान रूप में हवन कुंड में आहुतियां डालीं। इस मांगलिक कार्य में दिव्यशक्ति का शुभाशीष पाने के लिए प्रबंधकीय समिति के अन्य पदाधिकारियों में श्री आर. एम.भल्ला, श्री शरणजीत सैनी, श्रीमती प्रबोध बाला, श्री सुभाष गांधी, श्री वाई. पी. जोशी, संस्था के टीचिंग- नॉन टीचिंग स्टॉफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए विशेषातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को सोने से कुंदन में परिणत करने में शिक्षण संस्थानों की देन को नकारा नहीं जा सकता।1926 से अस्तित्व में आए इस दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज से शिक्षा प्राप्त किए हुए न जाने कितने विद्यार्थी उच्च पदों पर आसीन हो कर राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के समग्र विकास में कॉलेज प्रबंधक समिति की वचनबद्धता पर भी प्रकाश डाला।
संस्था में दाखिला लेने वाले नए एवं पुराने सभी छात्र-छात्राओं का स्वागत करने के साथ-साथ उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य प्रो. डॉ. विनय ने अपने संबोधन में कहा कि कड़ी मेहनत से ही वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। परिसर में भविष्य के विकास के स्तंभ युवा वर्ग की शैक्षणिक यात्रा गुणवत्ता पूर्ण हो, यही हमारी प्राथमिकता रहेगी। अतः नई ऊर्जा एवं जानकारी के संचार के लिए देश के कर्णधारों को अपने शिक्षकों के अगाध ज्ञान तथा विशाल अनुभव से सीखना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बन देश प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।