News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

पृथ्वी की तपश काम करने के लिए पौधे जरूरी : तलवाड़

पृथ्वी की तपश काम करने के लिए पौधे जरूरी : तलवाड़

(TTT) 500 पौधों की पहली खेप ए जन्म तुम्हारे लेेखे संस्था के हवाले
आधुनिकता के दौर में हम अपने प्राकृतिक साधनों को नष्ट करते आए हैं जिस कारण आज धरती का तापमान अंसूतलित हो गया है इस तापमान को सामान्य करने के लिए केवल एक ही रास्ता है की हर एक नागरिक कम से कम एक पौधा लगाएं एवं उसका पालन पोषण करें । उपरोक्त शब्द शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव तलवार ने 5000 पौधे लगाने के संकल्प कि आज शुरुआत करते हुए 500 पौधों की पहली खेप यह जन्म तुम्हारे लेखे संस्था को सौंपते हुए कहे। तलवाड ने कहा कि जितने पौधे पिछले सालों में लगाए गए हैं अगर उनका पालन पोषण ठीक से हो जाता तो आज वातावरण की स्थिति कुछ और होती । उन्होंने कहा अभी भी देरी नहीं हुई हमें पौधा लगाने से ज्यादा जरूरी पौधा पालने की तरफ ध्यान देना होगा संजीव तलवाड ने बताया कि इस मुहिम में उन संस्थाओं एवं लोगों को जोड़ा गया है जो पर्यावरण प्रेमी है उन्होंने कहा प्रकृति की महान धरोहर पेड़ पौधे को पालकर न केवल हम पुण्य के भागी बनते हैं बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन सुरक्षित भी करते हैं ।
इस मौके संस्था यह जन्म तुम्हारे लेखेे के प्रधान बब्बू मेहे ने कहा कि संस्था के सदस्य न केवल पौधे लगाएंगे बल्कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरणा भी देंगे कि यह पौधा आपके वह आपके परिवार के लिए जीवन रक्षक का काम करेगा । संस्था के सदस्यों ने प्रण लिया कि वह 500 पौधे लगाकर उनका पालन पोषण भी करेंगे। इस मौके पर कुलविंदर सिंह अशोक कुमार मिथिलेश कुमार संतोष रंजीत तलवार भी उपस्थित थे