News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

अभिभावक बच्चों को खेलों की तरफ लगाए :हरमीत

अभिभावक बच्चों को खेलों की तरफ लगाए :हरमीत

होशियारपुर24जुलाई(बजरंगी पांडेय ) : नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की चौथी वर्षगांठ के मौके पर स्कूलों में मनाए जा रहे शिक्षा सप्ताह के तहत आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में स्कूल प्रमुख लेक्चरर शरणदीप कौर की अध्यक्षता में खेल दिवस मनाया गया |इस मौके पर डी पी ई हरमीत कौर ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को शुरू से ही खेलो की तरफ लगाना चाहिए| नोजवान पीढ़ी को नशे से दूर रखने में खेले सहायक सिद्ध हो सकती है |पंजाब सरकार भी लगातार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है | ज़िला शिक्षा अधिकारी सेकंडरी मैडम गुरिंदरजीत कौर के मार्गदर्शन में स्कूल में बच्चों को फुटबॉल तथा हॉकी का खेल प्रमुखता के साथ सिखाया जाता है |उन्होंने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि बच्चे प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान बना कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके | स्कूल की तरफ से बच्चों को हर प्रकार का खेल से संबंधित समान उपलब्ध करवाया जाता है| इस के इलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाती है |आने वाले समय मे इस स्कूल के कई खिलाड़ी प्रदेश की तरफ से खेलते दिखाई देंगे| इस मौके पर लेक्चरर शरणदीप ने कहा कि बच्चों में योग्यता की कोई कमी नहीं होती |उनकी प्रतिभा को तलाश कर उन में विश्वास पैदा करना होता है कि वह किसी से कम नहीं है |अगर छोटी उम्र में इन खिलाड़ियों का अच्छा मार्गदर्शन किया जाए तो यह बड़े मुकाम पर पहुंच सकते हैं |इस मौके पर अमरीक सिंह, रजनीश,अमनदीप कौर तथा शांति देवी भी उपस्थित थे |फोटो कैप्शन : खिलाड़ियों के साथ स्कूल प्रमुख शरणदीप कौर तथा डीपीई हरमीत कौर व अन्य |